October 8, 2024

अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन पत्र सात नवम्बर तक भरें

रतलाम 04 नवम्बर(इ खबरटुडे)। षैक्षणिक सत्र वर्ष 2016-17 में अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति हेतु भारत सरकार द्वारा National scholarship portal (NSP 2.0) पर संस्थाओं की जानकारी को अपलोड़ कर भारत सरकार द्वारा संस्था के अधिकृत अधिकारी के मोबाईल नम्बर पर एस.एम.एस. के माध्यम से लाॅगिन आई.डी. एवं पासवर्ड प्रदान किये गये है।

जिन संस्थाओं को उनके मोबाईल नम्बर पर आई.डी. पासवर्ड प्राप्त नहीं हुये हैं तथा जिन संस्थाओं के नाम पोर्टल पर आॅनलाईन आवेदन भरते समय प्रदर्षित नहीं हो रहे हैं। ऐसी संस्थाये जिला कार्यालय में अपना आवेदन सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण रतलाम में दिनांक सात नवम्बर 2016 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।

 

सहायक सचंालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्या कल्याण रतलाम ने बताया कि संस्थाऐं अपने आवेदन पत्र के साथ संस्था के लेटर हेड पर प्राचार्य का नाम हस्ताक्षर व सील सहित आवेदन पत्र, शैक्षणिक सत्र 2016-17 की अधिकृत कार्यालय मान्यता की छायाप्रति, शैक्षणिक सत्र 2016-17 हेतु संस्था को अधिकृत कार्यालय से प्राप्त पाठ्यक्रमों की मान्यता प्रमाण पत्र,शैक्षणिक संस्था को अधिकृत कार्यालय के द्वारा प्रदत्त DISE/AISHE CODE की छायाप्रति, संस्था के प्राचार्य/स्कालरषीप अधिकारी का मोबाईल नम्बर,संस्था की ई-मेल आई.डी. प्रस्तुत करना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिये संस्थाये जिला कार्यालय में सम्पर्क कर सकती है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds