November 20, 2024

अरुण जेटली की हालत अब स्थिर, अभी ICU से बाहर नहीं

नई दिल्ली,11अगस्त(इ ख़बर टुडे)। पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की तबीयत अब स्थिर है। AIIMS में उनका इलाज चल रहा है। हालांकि उन्‍हें अभी आईसीयू से बाहर नहीं लाया गया है। शुक्रवार को सांस लेने में परेशानी व घबराहट के बाद सुबह में उन्हें एम्स लाया गया था। एम्स का कहना है कि उनका ब्लड प्रेशर, धड़कन व पल्स रेट सामान्य है।

दवाएं कर रही हैं असर
शनिवार सुबह उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने AIIMS पहुंचकर उनका हाल लिया। इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों से भी उनके स्वास्थ्य के बारे में बातचीत की। उन्होंने कहा कि AIIMS के डॉक्टरों ने बताया है कि अरुण जेटली पर दवाओं का असर हो रहा है और हालत स्थिर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी लगातार एम्स के डॉक्टरों के संपर्क में हैं। उन्होंने शनिवार को दोबारा अस्पताल पहुंचकर जेटली के स्वास्थ्य का हाल लिया।

एम्‍स के डॉक्‍टरों का ये है कहना
AIIMS का कहना है कि कार्डियोलॉजी, इंडोक्रेनोलॉजी, नेफ्रोलॉजी व पल्मोनरी मेडिसिन के वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। डॉक्टर नियमित उनकी देखरेख कर रहे हैं। हालांकि अभी तक उनके स्वास्थ्य में खास सुधार तो नहीं हुआ है, लेकिन दवाओं का असर हो रहा है।

You may have missed