December 25, 2024

अमेरिका से 73 हजार ‘सिग सॉयर’ राइफलों की खरीद को मंजूरी

raksha_

नई दिल्ली,02फरवरी (इ खबरटुडे)। सेना के आधुनिकीकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए रक्षा मंत्रालय ने अमेरिका से 73,000 असॉल्ट राइफलों की खरीद को मंजूरी दे दी है। यह खरीद त्वरित प्रक्रिया के तहत की जाएगी।

आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘सिग सॉयर’ नामक इन राइफलों की खरीद को मंजूरी प्रदान कर दी है। इन राइफलों का इस्तेमाल चीन से लगती 3,600 किमी लंबी सीमा पर तैनात जवान करेंगे। अमेरिका और कई यूरोपीय देश पहले से ही इन राइफलों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

सौदे की बातचीत में शामिल एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘इस अनुबंध को एक हफ्ते के भीतर अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है। सौदे को अंतिम रूप दिए जाने की तारीख से एक साल के भीतर अमेरिकी फर्म को राइफलों की आपूर्ति करनी होगी।’

सेना के सूत्रों ने बताया कि अमेरिका निर्मित ये राइफलें इंसास राइफलों का स्थान लेंगी। मालूम हो कि पाकिस्तान और चीन से लगती भारतीय सीमा पर लगातार बढ़ते खतरों के मद्देनजर सेना त्वरित गति से विभिन्न हथियारों की खरीद के लिए दबाव बनाती रही है।

सेना ने अक्टूबर, 2017 में सात लाख राइफलों, 44,000 हल्की मशीन गन और करीब 44,600 कार्बाइन की खरीद प्रक्रिया शुरू की थी। दरअसल, लगभग 18 महीने पहले सेना ने ईशापुर स्थित सरकारी राइफल फैक्ट्री में निर्मित असॉल्ट राइफल को अस्वीकृत कर दिया था।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds