अमेरिका में पाकिस्तान की फजीहत, ट्रंप ने इमरान से पूछा- कहां से ढूंढकर लाते हैं ऐसे पत्रकार
न्यूयॉर्क,24 सितंबर (इ खबर टुडे )। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तानी पत्रकारों की खूब खिंचाई की। कश्मीर पर जब एक पत्रकार ने अपनी टिप्पणी शुरू की तो ट्रंप ने उसे टोक कर उसकी बेइज्जती कर दी। उन्होंने इमरान खान से यह भी पूछा कि ऐसे पत्रकार कहां से ढूंढकर लाते हैं।
पाकिस्तानी पीएम के साथ प्रेस काॅन्फ्रेंस के दाैरान ट्रंप ने कई बार पाकिस्तानी रिपाेर्टराें की खिंचाई की। पाकिस्तान के एक पत्रकार ने जब कश्मीर के मुद्दे पर टिप्पणी की तो, उन्हाेंने कहा कि मुझे तुम्हारी स्क्रिप्ट अच्छी लगी। ट्रंप ने उससे यह भी पूछ डाला कि क्या वह पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं।
कश्मीर मुद्दे पर ही सवाल पूछने वाले एक पत्रकार की ओर इशारा करते हुए ट्रंप ने इमरान खान से पूछा कि आप ऐसे रिपोर्टर कहां से ढूंढकर लाते हैं। इस पर पाकिस्तानी पीएम भी झेंप गए कि रिपोर्टरों की वजह से उनकी बेइज्जती हो गई।
‘पाकिस्तान के पास अच्छे पड़ोसी हैं’
प्रेस कांफ्रेंस की शुरुआत में कश्मीर और भारत का जिक्र करने पर ट्रंप ने इमरान से कहा कि पाकिस्तान के पास अच्छे पड़ोसी हैं। इमरान खान ने कहा कि अफगानिस्तान, भारत, कश्मीर और ईरान पर हमारी बात हुई। उन्हाेंने कहा कि यह सब हमारे पड़ाेसी हैं। इस पर ट्रंप ने चुटकी लेते हुए कहा कि पाकिस्तान के पास अच्छे पड़ाेसी हैं।