अभिभाषक संघ के चुनाव में 89 प्रतिशत मतदान,मतगणना 13 अगस्त को
रतलाम,12 अगस्त (इ खबर टुडे )। जिला अभिभाषक संघ के 15 पदों के लिए शनिवार को हुए चुनाव में 89.35 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुआ। रविवार 13 अगस्त को मतगणना होगी। सभी की निगाहें निर्वाचित होने वाली कार्यकारिणी पर है। अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार मैदान में है। चुनाव को लेकर अभिभाषकों में खासा उत्साह था।
जिला अभिभाषक संघ पदाधिकारियों के लिए मतदान शनिवार सुबह 11:30 बजे से शुरु हुआ। निर्वाचन अधिकारी सुनिल लाखोटिया, सहायक निर्वाचन अधिकारी इकबाल मोहम्मद और ओमप्रकाश बोरसिया, विनोद शर्मा सहित निर्वाचन मंडल द्वारा मतदान की प्रक्रिया विधीपूर्वक संपन्न कराई गई। मतदान शाम 5 बजे तक चला। कुल 648 मतदाताओं में से 579 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान की प्रक्रिया अभिभाषक संघ के नवीन हाल में पूरी कराई गई। मतदान को लेकर सुबह से ही अभिभाषक संघ के सदस्यों में खासा उत्साह देखा गया। न्यायालय परिसर में सुबह से ही चहल-पहल शुरु हो गई थी। उम्मीदवार और इनके समर्थकों सभी से मिलजुल रहे थे।
35 उम्मीदवार मैदान में
जिला अभिभाषक संघ के चुनाव में इस बार 15 पदों के लिए कुल 35 उम्मीदवार मैदान में है। अध्यक्ष पद के लिए चार और सचिव पद के लिए तीन उम्मीदवार के बीच संघर्ष है। 13 अगस्त को सुबह साढे दस बजे से अभिभाषक संघ के नवीन हाल में मतगणना होगी। जिसके पश्चात निर्वाचित सदस्यों की घोषणा की जाएगी।
इन उम्मीदवार के भाग्य का होगा फैसला
जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष पद के लिए अभय शर्मा, हेमराज कसेडिय़ा, संजय पंवार और विमल छिपानी अपना भाग्य आजमा रहे है। उपाध्यक्ष पद के लिए राकेश शर्मा और टी.एन.तिवारी और सचिव पद के लिए दीपक जोशी, नीरज सक्सेना एवं राजेश कुमार बाथम मैदान में है। सहसचिव पद के लिए भरत निगम, चंद्रप्रकाश मालवीया, लोकेन्द्रसिंह गेहलोत, विरेन्द्र कुलकर्णी, कोषाध्यक्ष पद के लिए भंवरसिंह हाडा, शैलेन्द्रसिंह बी.सोलंकी, रईस कुरैशी, राजेन्द्रसिंह पंवार, पूनमचंद पालीवाल और पुस्तकालय सचिव के लिए श्रवण कुमार बोयत और तरुण शर्मा मैदान में है। कार्यकारिणी सदस्य के लिए अब्दुलबारी खान, अमृतलाल व्यास, अजयसिंह चंद्रावत, बालमुंकुद पाटीदार, दिलीप परमार, ईश्वरलाल बोराना, हरिसिंह गौड़, करणसिंह राजावत, महेश मकवाना, कु.मजुं सोनी, मनीष जे.शर्मा, प्रदीप कुमार भट्ट, शेख इनामउल्ला, विपिन त्रिवेदी और वर्षा देवड़ा के भाग्य का फैसला होना है।