अभिनेता एजाज खान गिरफ्तार, जमात वालों के पक्ष में लिखी थी आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट
मुंबई,18 अप्रैल (इ खबरटुडे)। अभिनेता और बिग बॉस फेम एजाज खान को मुंबई पुलिस ने शनिवार शाम गिरफ्तार कर लिया है। एजाज खान ने तब्लीगी जमात का सपोर्ट करते हुए आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट लिखी थी। इससे पहले एजाज खान को खार पुलिस थाने पर तलब किया गया था, लेकिन वे नहीं पहुंचे।
इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 153A, 121, 117, 188, 501, 504, 505(2) के तहत केस दर्ज किया गया है। बता दें, एजाज खान लगातार साम्प्रदायिक भावनाएं भड़काने वाले बयान जारी कर रहे हैं, पोस्ट लिख रहे हैं और वीडियो जारी कर रहे हैं। ऐसे मामले में यह पहला मौका नहीं है जब एजाज खान को गिरफ्तार किया गया हो। पिछले साल जुलाई में भी उनकी गिरफ्तार हो चुकी है। वहीं अक्टूबर 2018 में ड्रग्स रखने के आरोप में उन पर पुलिल कार्रवाई हुई थी।
क्या लिखा था एजाज खान ने
एजाज ने हाल ही में एक फेसबुक लाइव किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था, ‘यदि कहीं चींटी मर जाती है, तो मुसलमान जिम्मेदार होता है, अगर हाथी मर जाता है, तो भी मुसलमान जिम्मेदार होता है। अगर दिल्ली में भूकंप आता है, तो मुसलमान जिम्मेदार होता है, यानी कोई भी घटना के लिए मुसलमान जिम्मेदार होता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस साजिश (कोरोना वायरस) के लिए कौन जिम्मेदार है।’
एजाज खान ने इनके लिए एक पार्टी को बताया और कहा कोरोना वायरस से ध्यान हटाने के लिए इस पूरे मामले में साम्प्रदायिकता जोड़ी जा रही है। ऐसे लोग जो देश में ऐसा कर रहे हैं, उन सब को कोरोना हो जाए।