November 15, 2024

अब तक जिले के 130 हायर सेकण्‍डरी स्‍कूलों में हुआ प्रेरणा संवाद कार्यक्रम

रतलाम,25 जनवरी(इ खबरटुडे)। जिले के हायर सेकण्‍डरी स्‍कूलों में विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, यहां आयोजन विगत 15 जनवरी से शुरू किया गया है, जो आगामी 30 जनवरी तक चलेगा। अब तक जिले के 148 हायर सेकण्‍डरी स्‍कूलों में से 130 स्‍कूलों में प्रेरणा संवाद कार्यक्रम आयोजित हो चुका है, इन कार्यक्रमों में 155 जनप्रतिनिधियों द्वारा 11 वी तथा 12 वी कक्षाओं के करीब 20 हजार बच्‍चों को प्रेरणा प्रदान की गई है।

आज 25 जनवरी को रतलाम शहर के सभी शासकीय-अशासकीय हायर सेकण्‍डरी स्‍कूलों की कक्षा 11 वी एवं 12 वी के विद्यार्थियों को स्‍थानीय उत्‍कृष्‍ट विद्यालय में राज्‍य योजना आयोग के उपाध्‍यक्ष एवं विधायक रतलाम चेतन्‍य काश्‍यप तथा कलेक्‍टर श्रीमती तन्‍वी सुंद्रियाल द्वारा प्रेरक उद्बोधन दिया गया।

कक्षा 12 वी के परीक्षा परिणाम विद्यार्थियों के जीवन में महत्‍वपूर्ण स्‍थान रखते हैं, उनके जीवन की दशा तय करते हैं, विद्यार्थी उच्‍चतम अंकों से उत्‍तीर्ण हो एवं मुख्‍यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्‍साहन योजना का लाभ ले सके, इस उद्देश्‍य से प्रेरणा संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

जिले में 6 विकासखण्‍डों के 148 स्‍कूलों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, इसमें जिले के 22 हजार विद्यार्थियों को प्रेरणा प्रदान किए जाने का लक्ष्‍य रखा गया है। इस कार्यक्रम के तहत जिले के 75 शासकीय हायर सेकण्‍डरी स्‍कूलों के 11 वी एवं 12 वी कक्षाओं के 11 हजार से अधिक विद्यार्थियों को मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पाती वितरित करवाकर उनके संदेश का वाचन भी करवाया गया है।

You may have missed

This will close in 0 seconds