February 7, 2025

अपूर्ण कार्यो की फोटो सहित विस्तृत रिपोर्ट रखे – कलेक्टर

news-no-859

एकीकृत आदिवासी परियोजना सैलाना के आठ साल के कार्यो की समीक्षा की

रतलाम 06 जनवरी (इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने आज एकीकृत आदिवासी परियोजना सैलाना अंतर्गत वर्ष 2007-08 से 2015-16 तक के निर्माण कार्यो की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए अपूर्ण कार्यो की फोटो सहित विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश आज बैठक में परियोजना प्रशासक एवं एसडीएम सैलाना आर.पी.वर्मा को दिये। बैठक में कलेक्टर के द्वारा कार्यो के अपूर्ण रहने पर अप्रसन्नता व्यक्त की गई। उन्होने कहा कि परियोजना के अमले के द्वारा समस्त कार्याे का सत्यापन कराना सुनिष्चित करें।

उन्होने समस्त पूर्ण कार्यो के पूर्णता प्रमाण पत्र प्राप्त करने के भी निर्देश दिये। कलेक्टर ने बैठक में वर्ष 2014-15 के ऐसे समस्त कार्य जो अभी तक प्रारम्भ नहीं हुए हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से निरस्त करने एवं वर्ष 2015-16 के अप्रारम्भ कार्यो को तत्काल प्रारम्भ करने के निर्देष दिये।

कलेक्टर ने जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में पूंजीगत वित्त 275/1 की मद से निर्मित कार्यो की अद्यतन स्थिति संबंधित विस्तृत रिपोर्ट के आधार पर पुनः समीक्षा बैठक आयोजित करने को कहा है। बैठक में कार्यपालन यंत्री आरईएस अरूण कुमार जैन, पीएचई के.पी.वर्मा, जल संसाधन हरिकिषन मालवीय, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास निर्मल प्रसाद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रतलाम लक्ष्मणसिंह डिंडोर भी मौजूद थे।

You may have missed