November 24, 2024

अधिकारी ने कहा नगर परिषद् में जमा आपके दस्तावेज खो गए हैं : दोनों पैरों से अपंग अपने पुरे परिवार के साथ यहां-वहां भटकने को हुआ मजबूर

जनसुनवाई में पहुंचा मामला

रतलाम,01 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। जिला स्तरीय जनसुनवाई कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को संपन्न हुई। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिडे तथा डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिराली जैन ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई में 33 आवेदनों के निराकरण के लिए संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए गए ।
जनसुनवाई में नामली निवासी भरतलाल कुमावत ने अपने आवेदन में कहा कि वह दोनों पैरों से अपंग है और कई बार आवास के लिए दस्तावेज नामली नगर परिषद् में जमा करवा चुका है परन्तु परिषद् द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है और कहा जाता है कि आपके दस्तावेज खो गए हैं।

बारिश के कारण मेरा घर भी गिर चुका है और पूरा परिवार यहां-वहां भटक रहा है। कृपया मुझे आवास योजना का लाभ दिलाएं। आवेदन पर निराकरण के लिए रतलाम ग्रामीण एसडीएम को आवश्यक कार्रवाई हेतु कहा गया।

जनसुनवाई में सुभाष नगर निवासी मेहमूद ने आवेदन देकर मांग की है कि सुभाष नगर स्थित रेलवे फाटक पर फ्लाय ओवरब्रिज का निर्माण होना है जिसके लिए रोड के आसपास का अतिक्रमण हटाया जा रहा है। समीप ही महावीर दाल मिल स्थित है। दाल मिल मालिक द्वारा रात्रि में मिल चलाई जाती है जिससे दाल के आटे की धमस से समीप रहने वाले वृद्धजनों, महिलाओ व बच्चों की सेहत पर बुरा प्रभाव पड रहा है तथा दाल मिल के शोर से समीपस्थ निवासियों के स्वास्थ्य पर भी विपरित असर पड रहा है । दाल मिल की बडी-बडी मशीने चलने से क्षेत्र में कम्पन की स्थिति उत्पन्न हो जाती है तथा कई घरों की दीवारों में दरारे आ चुकी हैं। कार्यवाही हेतु एसडीएम शहर को निर्देशित किया गया।

विरियाखेडी निवासी फूलसिंह ने अपने आवेदन में कहा है कि विगत 30-35 वर्षों से विरियाखेडी में कच्चे मकान में निवास कर रहा है। क्षेत्र के सभी लोगों को पट्टा मिल चुका है, परन्तु उसे पट्टा नहीं मिला है। आवेदन के निराकरण हेतु एसडीएम शहर को कार्रवाई हेतु प्रेषित किया गया। इसी तरह ग्राम पंचायत बाजेडा निवासी बाबूलाल पिता कानाजी ने आवेदन देकर कहा है कि बारिश के कारण मकान गिरने तथा सामान पानी में बह जाने से उसके पास मकान नहीं है, अतः उसे आवासीय पट्टा दिया जाए। आवेदन निराकरण के लिए तहसीलदार को भेजा गया है।

पिपलौदा तहसील के ग्राम सोहनगढ निवासी लखमीराम पिता भग्गाजी ने जनसुनवाई में आवेदन देते हुए कहा कि मुझ प्रार्थी के नाम से ग्राम सोहनगढ में सर्वे क्रमांक 444 पर भूमि स्थित है। उक्त भूमि में से जबरन पाईप डालकर रास्ता निकालने की बात को लेकर अन्य लोगो द्वारा उसे परेशान कर विवाद करते हुए धमकी दी जा रही है तथा खेत में आने-जाने के लिए रास्ता बनाने की बात कही जाती है। प्रकरण की सुनवाई के लिए तहसीलदार पिपलौदा को आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा गया।

You may have missed