December 25, 2024

अंधे मोड़ पर संतुलन बिगड़ने से पलटा एसिड से भरा टैंकर,एसिड से झुलसा ड्राइवर

ujjain_accident_

धरमपुरी\धार, 07 जनवरी(इ खबरटुडे)।ग्राम एकलरा बुजुर्ग में शनिवार अलसुबह पुल के अंधे मोड़ पर एसिड से भरा टैंकर (आरजे 09-जीए 6637) संतुलन बिगड़ने से पलट गया। इससे एसिड सड़क पर फैल गया जबकि ड्राइवर मो. शामुद (22) पिता मो. हबीब निवासी इलाहाबाद (उप्र) टैंकर में करीब एक घंटे तक बुरी तरह फंसा रहा।

इससे उसके शरीर का एक हिस्सा झुलस गया। काफी मशक्कत के बाद ड्राइवर को क्रेन की मदद से निकाला जा सका। घायल अवस्था में उसे 108 एंबुलेंस से धरमपुरी स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। दुर्घटनाग्रस्त टैंकर के साथ में चल रहे अन्य दो टैंकर के ड्राइवरों ने बताया कि हम लोग सूरत (गुजरात) के हजीरा से टैंकर में खाद बनाने का एसिड भरकर खलघाट के समीप निमरानी स्थित कंपनी जा रहे थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds