Movie prime

मेडिकल कॉलेज के सामने शहरी हाइवे पर जलभराव की समस्या

 

Neemuch News: शहरी हाइवे पर पानी निकासी की कमी के कारण मेडिकल कॉलेज के सामने अक्सर जलभराव हो जाता है। भारी बारिश में पानी करीब एक से दो फीट तक सड़क पर जमा हो जाता है, जिससे आवागमन में दिक्कत होती है। आसपास के कनावटी और पास के खेतों से बहकर आने वाला पानी सड़क पर रुक जाता है और कॉलेज परिसर में भी प्रवेश कर जाता है।

कॉलेज के भीतर संकरा नाला बनाया गया है, लेकिन तेज बारिश में पानी की उचित निकासी नहीं हो पाती और परिसर के सामने पानी जमा रहता है। कलेक्ट्रेट चौराहा से ग्राम कनावटी तक की सड़क पर ढलान की स्थिति ऐसी है कि पानी आसानी से बह नहीं पाता। पिछले साल पुलिस कॉलोनी से पानी की निकासी के लिए नाले को चौड़ा किया गया था, जिससे कुछ हद तक समस्या कम हुई।

हाल ही में क्रॉस नाले की सफाई करने से जलभराव में सुधार आया है, लेकिन बारिश के दौरान समस्या बनी रहती है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि प्रशासन को स्थाई समाधान करना चाहिए। नगर पालिका ने कहा कि शहरी हाइवे उनके अंतर्गत नहीं आता, लेकिन शिकायत मिलने पर वे मदद करते हैं और जरूरत पड़ने पर जेसीबी भेजते हैं।

पीडब्ल्यूडी की जिम्मेदारी वाली इस सड़क पर सुनवाई की प्रक्रिया धीमी है, जिससे जलभराव की समस्या हर बार सामने आती है। अधिकारियों से चर्चा कर स्थायी समाधान की मांग की जा रही है।