बारिश में ट्रामा सेंटर की छत से टपका पानी, मरीजों को करना पड़ा शिफ्ट
Neemuch News: लगातार बारिश से जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर की पोल खुल गई है। करीब 5 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस इमारत की छत से पानी रिसने लगा है। सर्जिकल और मेडिकल वार्ड में पानी भर जाने से भर्ती मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट करना पड़ा। बारिश के हर सीजन में यही स्थिति बनती है, लेकिन अब तक स्थायी समाधान नहीं हुआ।
शनिवार को ट्रामा सेंटर की छत पर बना शेड और सीढ़ियों से पानी बहकर वार्डों तक पहुंच गया। सफाईकर्मी लगातार घंटों पानी निकालते रहे, लेकिन पूरे भवन में अव्यवस्था फैल गई। छत से टपकते पानी के कारण कॉरिडोर में गंदगी फैल गई और सफाई व्यवस्था भी पूरी तरह बिगड़ गई।
सिविल सर्जन डॉ. महेंद्र पाटिल ने बताया कि छत पर लैब निर्माण कार्य चल रहा है, वहीं से पानी रिस रहा है। ठेकेदार को सीमेंट-कांक्रीट करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि पानी का रिसाव रोका जा सके।अस्पताल परिसर में आवारा मवेशियों की समस्या और गंदे शौचालय भी मरीजों और परिजनों के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं। इन दिनों ओपीडी में रोजाना 600 से 700 मरीज पहुंच रहे हैं, जबकि 125 से अधिक मरीज भर्ती हैं, जिन्हें बारिश के कारण अतिरिक्त दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।