Movie prime

हाइवे किनारे जल और कीचड़ से बढ़ा मच्छरजनित बीमारियों का खतरा

 

Neemuch News: शहरी हाइवे पर लगातार जल जमाव और कीचड़ ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। ग्वालटोली चौराहा से लेकर स्कीम नंबर-36 ए-बी और कलेक्ट्रेट परिसर के सामने तक लगभग सवा किलोमीटर लंबे मार्ग पर जगह-जगह पानी जमा हो रहा है। लंबी अवधि तक खड़े पानी के कारण मच्छर पनपने लगे हैं, जिससे बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।

इस मार्ग के किनारे कॉलोनी और बस्तियों के प्रवेश मार्ग भी प्रभावित हैं। उत्कृष्ट स्कूल मार्ग को छोड़कर सभी प्रवेश मार्गों पर गड्ढे और पानी जमा होने के कारण आवाजाही मुश्किल हो गई है। स्थानीय लोग बताते हैं कि बारिश रुकने के बाद भी यह स्थिति कई हफ्तों तक बनी रहती है।

नगरपालिका समय-समय पर जेसीबी के माध्यम से पानी की निकासी कर देती है और मुरम, गिट्टी आदि डालकर मार्ग को आंशिक रूप से सही करती है। हालांकि, यह स्थाई समाधान नहीं है। कॉलोनी क्षेत्र के लोगों का कहना है कि शिकायतों के बावजूद स्थायी व्यवस्था नहीं की गई और कभी-कभी कर्मचारी भेदभाव करते हैं।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि भारी वाहन सड़क किनारे खड़े रहने से भी समस्या बढ़ जाती है। नपा की ओर से कहा गया है कि शहरी हाइवे पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आता है, लेकिन कॉलोनी मार्गों पर दिक्कत होने पर आवश्यक मुरम और गिट्टी डलवाई जाती है।

स्थानीय लोग उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन इस लंबे समय से बनी समस्या का स्थाई समाधान करे, ताकि बारिश के मौसम में जल जमाव और मच्छरजनित बीमारियों का खतरा कम हो सके।