Movie prime

जनसुनवाई में दिव्यांग पेंशन और वेतन भुगतान को लेकर उठी आवाजें

 

Neemuch News: नीमच कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की गई, जिसमें कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने 111 लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने सभी आवेदनों को गंभीरता से लेकर संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में समाधान करने के निर्देश दिए।

इस दौरान दिव्यांग ज्योति सेवा संस्था के सदस्यों ने पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर नारेबाजी की और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना था कि चुनाव से पहले सरकार ने दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाने का वादा किया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द निर्णय नहीं लिया गया तो धरना देंगे।

वहीं, लोकल यूथ महासंघ और मध्यप्रदेश सर्वेयर संघ के बैनर तले गिरदावरों ने भी ज्ञापन सौंपा। उनका आरोप था कि रबी और खरीफ सीजन में काम करने के बावजूद उन्हें भुगतान नहीं किया गया, जिससे वे आर्थिक संकट में हैं।इसके अलावा विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और गौरक्षा विभाग के कार्यकर्ताओं ने भी अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर लक्ष्मी गामड़, एसडीएम संजीव साहू, संयुक्त कलेक्टर ममता खेड़े और राजेश शाह मौजूद रहे।