Movie prime

गौमाता की तस्करी पर उठी आवाज, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग

 

Neemuch News: गौमाता की सुरक्षा और तस्करी को रोकने के लिए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। उनका आरोप है कि साठिया समुदाय के लोग अस्थायी ठिकाने बनाकर गायों की तस्करी कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से मांग की कि इन ठिकानों पर पुलिस के साथ मिलकर दबिश दी जाए और कड़ी कार्रवाई की जाए।

ज्ञापन में बताया गया कि गौशालाओं में व्यवस्थाएं ठीक नहीं हैं। कीचड़ और गंदगी के कारण बारिश में कई गायों की मौत हो रही है। उनका अंतिम संस्कार न होने की वजह से उन्हें खुले में फेंक दिया जाता है, जो सनातन धर्म का अपमान है। कई लोग गायों को सड़कों पर छोड़ देते हैं, जिससे वे दुर्घटना का शिकार होती हैं।

ज्ञापन में यह भी कहा गया कि गौमाताओं को पकड़कर अभयारण्यों में छोड़ा जा रहा है, लेकिन वहां वे जंगली जानवरों के हमलों का शिकार हो रही हैं। गौशालाओं में जरूरी सुविधाएं नहीं हैं और निरीक्षण भी नहीं होता।तस्करी के आरोप जिन गांवों पर लगे हैं, उनमें कंचौली, दुरगपुरा, पोखरदा, जालीनेर जैसे नाम शामिल हैं।

कार्यकर्ताओं ने सरकार से मांग की कि हर पंचायत और निकाय में गौमाताओं को रखने की उचित व्यवस्था बनाई जाए।इस मौके पर दुर्गेश धनगर, प्रेम कुशवाह, हरिनारायण नंदवाना, राहुल कुशवाह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।