Movie prime

पिपलियामंडी में वी 27 क्रिकेट अकादमी ने नीमच को 7 विकेट से हराया

 

Neemuch News: पिपलियामंडी में आयोजित 30 ओवर के रोमांचक मुकाबले में वी 27 क्रिकेट अकादमी ने नीमच क्रिकेट अकादमी को 7 विकेट से हराया। मैच की शुरुआत में वी 27 की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।

शानदार गेंदबाजी के दम पर नीमच की पूरी टीम केवल 98 रन पर सिमट गई। वी 27 की ओर से धर्मेश तिवारी ने 3 विकेट लिए, जबकि वैभव माली और उदित ने 2-2 विकेट झटके। तनिष्क परिहार, राजवीर और दीपेश गुर्जर को 1-1 विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वी 27 क्रिकेट अकादमी की टीम ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। बल्लेबाजी में वैभव माली ने 38 रन की अहम पारी खेली। जयदीप राठौर ने 25 और अर्नव अग्रवाल ने 12 रन बनाए।

इस जीत के साथ वी 27 क्रिकेट अकादमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई।