Movie prime

टैक्स को लेकर व्यापारियों ने किया विरोध, नोटिस के बाद 80 हजार रुपए वसूले

 

Neemuch News: नीमच जिले के जावद कृषि मंडी में बुधवार को ऊटी से लहसुन बीज के 8 ट्रक बिक्री के लिए पहुंचे। मंडी प्रशासन ने 1% टैक्स जमा करने और रसीद लेने के निर्देश पहले से दिए थे, लेकिन कई व्यापारियों ने इसका विरोध किया और मंडी कार्यालय के बाहर हंगामा किया।

टैक्स को लेकर बढ़ते विरोध की सूचना पर तहसीलदार और एसडीएम प्रीति संघवी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने व्यापारियों को स्पष्ट कहा कि मंडी क्षेत्र में लाया गया कोई भी माल कृषि मंडी अधिनियम की धारा 19 (1) के अंतर्गत टैक्स के बिना नहीं बेचा जा सकता। यदि टैक्स नहीं चुकाया गया तो धारा 19 (4) के तहत 5 गुना शुल्क वसूला जा सकता है।

व्यापारियों का कहना था कि जब वे मंडी के बाहर बेचते थे, तब टैक्स नहीं देना पड़ता था। लेकिन इस बार प्रशासन ने सख्ती दिखाई। सुबह 4 बजे से ही मंडी के बाहर ऊटी और अन्य क्षेत्रों से आए वाहनों की लंबी कतारें लगी थीं। मंडी खुलते ही प्रबंधन ने उन्हें अंदर लिया और टैक्स जमा करने का निर्देश दिया।

कुछ व्यापारियों ने बिना सहमति के सुबह 11:30 बजे से माल बेचना शुरू कर दिया। इसके बाद मंडी प्रबंधन ने एक-एक व्यापारी के पास जाकर रसीद दी और टैक्स की राशि वसूली। शाम तक कुल 80 हजार रुपए टैक्स के रूप में जमा कराए गए। एसडीएम ने सभी व्यापारियों से नियमों का पालन करने की अपील की और चेतावनी दी कि भविष्य में टैक्स न देने पर कार्रवाई की जाएगी।