जिले के बांध-तालाब लबालब, पानी की कमी नहीं होगी
Neemuch News: जिले में इस बार बारिश ने उम्मीद से ज्यादा राहत दी है। औसतन 32 इंच बारिश की तुलना में अब तक 43.74 इंच वर्षा दर्ज की जा चुकी है, यानी औसत से 11.74 इंच अधिक। लगातार हुई तेज बरसात से जल संसाधन विभाग के 39 में से 28 बांध और तालाब छलक चुके हैं। इनमें लगभग 94 प्रतिशत क्षमता तक पानी भर गया है। अभी सितंबर का समय शेष है, ऐसे में अगले दिनों में शत-प्रतिशत भराव की उम्मीद है। इसका सीधा लाभ आगामी गर्मियों में पेयजल और सिंचाई कार्यों में मिलेगा।
जाजूसागर और खुमानसिंह बांध भरे
शहर की प्यास बुझाने वाला जाजूसागर बांध पहले ही भर चुका है। इसी तरह सहायक खुमानसिंह शिवाजी सागर बांध भी लबालब है। इस कारण पेयजल आपूर्ति को लेकर किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी। पिछले वर्ष इसी अवधि में 37 इंच वर्षा हुई थी, जबकि इस साल अब तक 6.44 इंच अधिक बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि जिले में और भी बरसात हो सकती है।
मोरवन डेम का फायदा
मोरवन क्षेत्र का तखतमल जैन बांध (मोरवन डेम) जिले की सबसे बड़ी सिंचाई योजना है। 52 फीट भराव क्षमता वाला यह डेम वर्तमान में पूरी तरह भरा हुआ है और चादर बह रही है। डेम से निकलने वाली 20 किलोमीटर लंबी मुख्य नहर से लगभग 2 हजार हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी। इसके अलावा जावद और सरवानिया नगर परिषद क्षेत्र को भी पर्याप्त पेयजल मिलेगा।
मुख्य नहर से 14 किलोमीटर लंबी लोद और रुपपुरा शाखा नहरें निकलती हैं, जिनसे जुड़ी सात छोटी नहरें 15 किलोमीटर क्षेत्र तक फैली हैं। इनसे लगभग 18 गांवों के पांच हजार से अधिक किसानों को रबी सीजन के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा। डेम से नगर परिषदों के साथ-साथ 20 से अधिक गांवों को भी पेयजल आपूर्ति की जा रही है।
किसानों को सलाह
कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि अच्छी बारिश से इस बार रबी की फसलें मजबूत रहेंगी। हालांकि कुछ क्षेत्रों में जलभराव से नुकसान की आशंका है। इसलिए किसानों को चाहिए कि जहां खेतों में पानी भर गया है, वहां निकासी की व्यवस्था करें। साथ ही फसलों पर नियमित नजर रखें और आवश्यकता पड़ने पर कीटनाशकों का छिड़काव करें। विशेषज्ञों की सलाह लेकर ही कोई कदम उठाना बेहतर रहेगा।
आने वाले दिनों में लाभ
औसत से अधिक वर्षा और बांध-तालाबों के भर जाने से स्पष्ट है कि जिले को आने वाले महीनों में पानी की कमी नहीं होगी। सिंचाई और पेयजल दोनों की स्थिति संतोषजनक रहेगी। बारिश से प्राकृतिक झरनों और वेस्टवेयर से गिरते झरनों का नजारा भी लोगों को आकर्षित कर रहा है।