Movie prime

नीमच नगरपालिका में सफाई संसाधनों की भारी कमी, सिर्फ 2 जेसीबी कार्यरत, कई वाहन कबाड़ में

 

Neemuch News: नीमच नगर में सफाई व्यवस्था लगातार प्रभावित हो रही है, इसका कारण है नगरपालिका के पास संसाधनों की गंभीर कमी। शहर के 40 वार्डों और बढ़ती आबादी को देखते हुए जहां 40 घर-घर कचरा संग्रहण वाहनों की जरूरत है, वहीं वर्तमान में सिर्फ 36 वाहन हैं, जिनमें से 8 खराब पड़े हैं और एक हाल ही में बंद हुआ। इस तरह सिर्फ 27 वाहन ही सक्रिय हैं, शेष होटल, सब्जी मंडी और मांस दुकानों से कचरा उठाने में लगे हैं।

इसके अलावा कचरा कलेक्शन पॉइंट, नाले और अन्य स्थानों से कचरा उठाकर ट्रेचिंग ग्राउंड तक ले जाने के लिए 5 जेसीबी की आवश्यकता है, लेकिन सिर्फ 2 ही कार्यरत हैं, जिनमें से एक ट्रेचिंग ग्राउंड पर तैनात है। ट्रैक्टर-ट्रॉली और डंपर की स्थिति भी खराब है। कुल 8 से अधिक वाहन कबाड़ में पड़े हैं।

22 लाख रुपये में खरीदा गया एक कॉम्पेक्टर वाहन, जो कभी 4 ट्रॉली कचरा उठाने की क्षमता रखता था, 6 साल से बेकार पड़ा है। इसमें हाइड्रोलिक सिस्टम की खराबी आने के बाद इसे उपयोग से हटा दिया गया।

सभापति धर्मेश पुरोहित के अनुसार संसाधनों की कमी जल्द दूर की जाएगी। नई जेसीबी, पोकलेन, डंपर और ट्रैक्टर-ट्रॉली कीखरीदी के प्रस्ताव पास हो चुके हैं और इन्हें जल्द नगर पालिका के बेड़े में शामिल किया जाएगा।

इस कमी का सीधा असर शहर की सफाई व्यवस्था पर देखा जा रहा है।