Movie prime

तीन महीने से बंद पड़े मकान में चोरी, ताला तोड़ ले गए सामान

 

Neemuch News: कैंट थाना क्षेत्र की बैंक कॉलोनी में एक सूने मकान में चोरी हो गई। यह घर सुनील जैन पाटनी का है, जो पिछले तीन महीने से केन्या में अपने बेटे के पास हैं। मंगलवार रात किसी ने उनके बंगले नंबर-10 का ताला तोड़ दिया। बुधवार सुबह पड़ोसी विकास जैन को मकान के बाहर एक टीवी पड़ा मिला, जिससे उन्हें शक हुआ। उन्होंने तुरंत अन्य लोगों और पुलिस को सूचना दी।

कैंट थाना प्रभारी पुष्पा सिंह चौहान पुलिस टीम और डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंचे। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद से जांच की गई। मकान के कई हिस्सों में तोड़फोड़ के निशान मिले हैं। फिलहाल कितनी चीजें चोरी हुई हैं, इसका पता मकान मालिक के लौटने के बाद ही चल सकेगा। इस घटना से कॉलोनी के लोगों में डर है। उन्होंने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।