Movie prime

सुहानी सुबह में क्रिकेट का रोमांच, पीजी कॉलेज मैदान में जुटे खिलाड़ी

 

Neemuch News: रविवार की छुट्टी और सुबह की हल्की धूप ने युवाओं को खेल के मैदान की ओर खींच लिया। पीजी कॉलेज मैदान पर सुबह से ही क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ जुटी रही। कई खिलाड़ी सुबह 6 बजे ही मैदान पर पहुँचकर वार्मअप और नेट प्रैक्टिस में जुट गए।

दिनभर लगातार 4–5 रोमांचक मुकाबले खेले गए, हर शॉट पर तालियों की गूँज और उत्साह बना रहा। युवा अपनी टीमों के लिए जोरदार हौसला अफजाई करते रहे और बल्ला–गेंद दोनों में अपनी क्षमता दिखाते नजर आए। दोपहर की धूप भी खेल के जोश को कम नहीं कर सकी, जिससे मैदान में अलग ही ऊर्जा बनी रही।