Movie prime

गुरु का स्थान परमात्मा से भी ऊंचा, मेधावी विद्यार्थियों का हुआ सम्मान

 

Neemuch News: नीमच के गायत्री मंदिर सभागार में पालक महासंघ, जिला इकाई द्वारा मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि विधायक दिलीपसिंह परिहार ने कहा कि गुरु का स्थान परमात्मा से भी ऊंचा होता है, क्योंकि वही बच्चों को संस्कार और सही दिशा देकर उन्हें सफल जीवन की राह दिखाते हैं।

विधायक ने 14 होनहार विद्यार्थियों को विधायक निधि से 3 हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आज के प्रतिभावान विद्यार्थी ही कल के राष्ट्र निर्माता हैं।

समारोह में मानव अधिकार आयोग के मित्र भानु दवे ने विशेष अतिथि के रूप में कहा कि गुरु का नाम तभी ऊंचा होता है जब वह संस्कारों से युक्त शिक्षा देता है। मंच पर जिला शिक्षा विभाग के एडीपीसी प्रलयकुमार उपाध्याय, गायत्री परिवार के कैलाश अहीर, पालक संघ के अध्यक्ष जगदीश शर्मा सहित कई अतिथि उपस्थित थे।

कार्यक्रम में कक्षा 10वीं और 12वीं के अव्वल विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। साथ ही गायत्री प्रज्ञा पीठ द्वारा संचालित विद्यालय के छात्रों को नोटबुक वितरित की गई। संचालन शिक्षिका मंजुला धीर और आभारश्रवण शर्मा ने व्यक्त किया। समारोह में बड़ी संख्या में अभिभावक, शिक्षक और सामाजिक संगठन के सदस्य मौजूद रहे।