Neemuch News: नीमच शहर में इंदिरानगर की सड़क 3 माह पहले खोदी, अब काम बंद होने से रहवासी धूल-मिट्टी से हो रहे हैं परेशान
Neemuch News: नीमच शहर में इन दिनों इंदिरानगर के वार्ड क्रमांक 6, 7, 8 और 9 में गणेश मेडिकल से दीनदयाल वाटिका तक की सड़क 3 महीने पहले खोद दी गई। इसके बाद से निर्माण शुरू नहीं हुआ। सड़क पर उड़ती धूल से लोग बीमार हो रहे हैं। इससे लोगों में नाराजगी है।
सड़क का निर्माण शुरू नहीं होने पर पार्षद देंगे धरना
वार्ड क्रमांक 9 की पार्षद सुमित्रा पोरवाल और वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद हरगोविंद दीवान ने चेतावनी दी है कि यदि तीन दिन में सड़क निर्माण शुरू नहीं हुआ तो इंदिरा नगर के प्रमुख चौराहे पर धरना देंगे। दोनों पार्षदों ने नगरपालिका अधिकारी को कई बार लिखित में आवेदन दिए हैं। उनका कहना है कि सरकार में नगर पालिका से लेकर ऊपर तक भाजपा के लोग पद पर हैं, फिर भी सड़क का काम नहीं हो रहा।
पार्षदों ने कहा कि जब सड़क बन जाएगी तब नेता उद्घाटन में लंबी-लंबी बातें करेंगे, लेकिन संघर्ष कौन कर रहा है, यह जनता जानती है। बताया कि उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष समिति स्वामी गौरव चोपड़ा से मुलाकात की है। चोपड़ा ने सड़क को लेकर गंभीरता दिखाई है और शीघ्र कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया है।
पोरवाल और दीवान ने कहा कि यदि तीन दिन में काम शुरू नहीं हुआ तो गणेश मेडिकल पर वार्डवासियों के साथ धरना देंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी नगरपालिका प्रशासन की होगी।