Movie prime

बघाना रेलवे फाटक पर टी-आकार ओवरब्रिज निर्माण की प्रक्रिया शुरू, पिलर की मार्किंग जारी

 

Neemuch News: शहर में बघाना रेलवे फाटक पर टी-आकार का नया रेलवे ओवरब्रिज बनने जा रहा है। इस परियोजना की ड्राइंग और डिजाइन फाइनल हो चुकी है, और ठेकेदार ने पिलर निर्माण के लिए मशीनों से मार्किंग का काम शुरू कर दिया है। नए ब्रिज की कुल लंबाई 620 मीटर और चौड़ाई 9.9 मीटर होगी। ब्रिज का निर्माण इस तरह से किया जाएगा कि बघाना सीधे नीमच शहर से जुड़ सके।

ओवरब्रिज का मुख्य मार्ग मंडी-चौकना बालाजी रोड की तरफ से शुरू होकर मंडी गेट नंबर-2 पर समाप्त होगा। इसी स्थान पर बघाना रेलवे अंडरब्रिज मार्ग से भी कनेक्शन होगा, जिससे आवागमन में सुविधा बनी रहेगी। इसके साथ ही फाटक से मंडी गेट-2 तक पिलर के दोनों तरफ 5-5 मीटर चौड़े सर्विस रोड बनाए जाएंगे, ताकि लोगों और दुकानदारों को किसी तरह की असुविधा न हो।

ब्रिज का सेंटर फाटक के पास होगा। मंडी मार्ग की तरफ ब्रिज 260 मीटर लंबा, बघाना-सादड़ी रोड की तरफ 205 मीटर लंबा, और जीआरपी थाना के सामने से रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म-4 व रेलवे कॉलोनी रोड की तरफ 155 मीटर लंबा होगा। ब्रिज के ऊपर राहगीरों के लिए दोनों तरफ 0.75-0.75 मीटर चौड़े पाथ-वे बनाए जाएंगे।

मंडी गेट के सामने ब्रिज के नीचे 5-5 मीटर चौड़े सर्विस रोड होंगे। यह रोड 19 मीटर चौड़ा होगा, जिसमें पिलर के दोनों ओर 2-2 मीटर का गोलाई वाला क्षेत्र रखा जाएगा। इसके अलावा मंडी गेट से जैन दादावाड़ी तक 80 मीटर लंबा एप्रोच रोड बनाए जाने से रेलवे स्टेशन और किलेश्वर मंदिर-सीआरपीएफ रोड तक आवागमन सहज रहेगा।

बघाना की तरफ ब्रिज फाटक और मंदिर के बीच से रेलवे की जमीन पर टॉवर के पास होते हुए मुख्य मार्ग से जुड़ जाएगा। वहीं रेलवे कॉलोनी की तरफ यह फाटक और जीआरपी थाना के बीच से कॉलोनी मार्ग तक पहुंचेगा।

ड्राइंग फाइनल होने के बाद अब इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। पहले प्रस्तावित मार्ग जिसमें निजी जमीन अधिग्रहण ज्यादा होता और 90 डिग्री का टर्न आता, उसे रद्द कर दिया गया। अब यह मार्ग शहर को मंडी-चौकना बालाजी मंदिर रोड के माध्यम से जोड़कर आवागमन में सुधार करेगा।

इस परियोजना के पूरा होने के बाद न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि स्थानीय लोगों और व्यवसायियों के लिए भी राह आसान हो जाएगी।