जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई के लिए जनपद उपाध्यक्ष ने लिया बड़ा फैसला, दो साल का मानदेय करेंगे दान
Neemuch News: मनासा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मोहन गुर्जर ने गुरु पूर्णिमा पर एक सराहनीय निर्णय लिया है। उन्होंने घोषणा की है कि आने वाले दो वर्षों तक उन्हें शासन से मिलने वाला हर महीने का मानदेय (13,500 रुपए) गरीब और जरूरतमंद विद्यार्थियों की शिक्षा पर खर्च करेंगे।
गुर्जर ने शुरुआत करते हुए 50 हजार रुपए के स्कूल बैग, कॉपियां और पेन मंगवाए हैं, जिन्हें वे एक हफ्ते के भीतर बच्चों को बांटेंगे। उन्होंने बताया कि गांवों के दौरे के दौरान उन्हें कई ऐसे बच्चे मिले जो सिर्फ फीस या पढ़ाई के साधनों के अभाव में स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। यही देखकर उन्होंने शिक्षा सहायता का संकल्प लिया।
उन्होंने कहा कि पहले जनपद क्षेत्र के वार्डों के बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी, लेकिन यदि विधानसभा क्षेत्र के किसी बच्चे को भी ज़रूरत होगी, तो उसकी भी मदद की जाएगी। जरूरत पड़ी तो बच्चों की स्कूल फीस भी वे खुद जमा करेंगे।
इसके अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की भी हरसंभव सहायता की जाएगी। गुर्जर ने हाल ही में दो निजी स्कूलों के छात्रों की फीस भरकर इसकी शुरुआत की है। उन्होंने अपील की कि अन्य जनप्रतिनिधि भी अपनी क्षमता अनुसार शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में योगदान दें ताकि कोई बच्चा पढ़ाई से वंचित न रहे और सभी को आगे बढ़ने का समान अवसर मिले।