Movie prime

बुनियादी गणित में कमजोर बच्चे, छठी में आधे को पहाड़े नहीं आते, 9वीं में प्रतिशत भी नहीं निकाल पाए

 

Neemuch News: कोविड के बाद बच्चे स्कूल तो लौटे हैं, लेकिन पढ़ाई की समझ अब भी पूरी तरह वापस नहीं आई। राष्ट्रीय आकलन एजेंसी 'परख' की रिपोर्ट बताती है कि मध्यप्रदेश के कक्षा 3, 6 और 9 के छात्र बुनियादी गणित में कमजोर हैं।

कक्षा 6 के सिर्फ 55% बच्चों को 10 तक के पहाड़े आते हैं, जबकि आधा और चौथाई जैसे हिस्सों को सिर्फ 31% बच्चे ही सही से समझ पाते हैं। दिशा और आकृति से जुड़े सवालों में बच्चों का औसत 43-50% रहा।

कक्षा 9 के हालात और भी चिंताजनक हैं। प्रतिशत निकालने जैसे आसान सवाल भी सिर्फ 27% छात्र हल कर पाए। औसत जैसे सवालों में 37% ही सफल हुए। समीकरणों (x और y वाले) में यह औसत 38-42% तक रहा। ये नतीजे देश के औसत से भी 2-4% नीचे हैं।

कक्षा 3 के बच्चों ने दो अंकों के जोड़-घटाव में 60% और आकृति पहचान में 65% सही जवाब दिए। लेकिन जैसे ही सवाल व्यावहारिक हुआ, जैसे “100 रुपए में से 38 खर्च हो गए, कितना बचा?”, तो केवल 53% बच्चों ने सही जवाब दिया। इससे साफ है कि किताब में सीखी गणित को असली जिंदगी में इस्तेमाल करना बच्चों को अब भी नहीं आता।हालांकि राज्य का औसत कुछ मामलों में राष्ट्रीय औसत से थोड़ा बेहतर है, लेकिन समग्र रूप से रिपोर्ट चिंताजनक स्थिति दिखा रही है।