Movie prime

शिशु भारती और बाल भारती में छात्रों ने किया लोकतांत्रिक चुनाव, गिरिराज और महिमा बने अध्यक्ष

 

Neemuch News: सरस्वती शिशु मंदिर, खोर में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत शिशु भारती और बाल भारती के लोकतांत्रिक चुनाव कराए गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि इससे बच्चों को लोकतंत्र और मतदान की प्रक्रिया को समझने का अवसर मिला। उन्होंने बताया कि माध्यमिक विभाग की पुस्तकों में भी लोकतंत्र और मताधिकार जैसे विषय शामिल किए गए हैं, ताकि छात्र प्रारंभ से ही इन मूल्यों को समझ सकें।

बाल भारती अध्यक्ष पद के लिए गिरिराज जादव, मुस्कान मेघवाल, प्रिया खोईवाल और राधा गायरी के बीच चुनाव हुआ। सबसे ज्यादा वोट पाकर गिरिराज जादव अध्यक्ष चुने गए और दूसरे स्थान पर रहीं मुस्कान मेघवाल को उपाध्यक्ष बनाया गया।

इसी तरह शिशु भारती अध्यक्ष पद के लिए रितेश मेघवाल, महिमा सरगरा, लक्ष्य रेगर और लक्षिता प्रजापत ने चुनाव लड़ा। महिमा सरगरा को सर्वाधिक वोट मिले और वे अध्यक्ष बनीं, जबकि रितेश मेघवाल उपाध्यक्ष चुने गए।

चुनाव प्रक्रिया के बाद सभी निर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान और स्वागत किया गया। इस आयोजन ने विद्यार्थियों में लोकतांत्रिक मूल्यों और भागीदारी की भावना को मजबूत कि