Movie prime

नीमच में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सख्ती, सभी छात्रों के मासिक टेस्ट अनिवार्य

 

Neemuch News:नीमच जिले में बोर्ड परीक्षा परिणामों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने शिक्षा अधिकारियों और स्कूल प्राचार्यों को निर्देश दिए कि वे सभी हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूलों में मजबूत अकादमिक योजना बनाकर पढ़ाई करवाएं। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी बोर्ड परीक्षाओं में 85% से अधिक अंक लाएं, इसके लिए स्कूल स्तर पर ठोस प्रयास किए जाएं।

कलेक्टर ने कहा कि सभी स्कूलों में मासिक टेस्ट अनिवार्य रूप से आयोजित हों। टेस्ट के आधार पर छात्रों के प्रदर्शन का विश्लेषण किया जाए और जिन विद्यार्थियों को 75% से कम अंक मिलते हैं, उनकी कठिनाइयों को दूर कर उन्हें विशेष सहायता दी जाए। बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि शाला त्याग चुके (ड्रॉपआउट) सभी बच्चों का 31 जुलाई तक स्कूल में पुनः प्रवेश सुनिश्चित किया जाए।

किसी भी शाला जाने योग्य बच्चे का नाम दाखिले से वंचित न रहे। साथ ही छात्रवृत्ति से जुड़े लंबित प्रकरणों को 25 जुलाई तक हर हाल में निपटाने के निर्देश भी दिए गए।बैठक में जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव, डीईओ एसएम मांगरिया और डीपीसी दिलीप व्यास सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में शिक्षा गुणवत्ता बढ़ाने, बोर्ड परीक्षा परिणाम बेहतर करने और विभागीय योजनाओं की प्रगति पर भी चर्चा हुई।