Movie prime

सोयाबीन फसल बर्बाद, किसानों ने फसल को श्रद्धांजलि दी और हनुमान चालीसा पाठ किया

 

Neemuch News: जिले में सोयाबीन की फसल बर्बाद होने से किसानों में गुस्सा और चिंता बढ़ गई है। मंगलवार को कई गांवों के किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने अपनी फसल को माला पहनाकर श्रद्धांजलि दी और अधिकारियों की सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया। उन्होंने सरकार से मांग की कि तुरंत फसल का सर्वे कर उचित मुआवजा और लंबित फसल बीमा राशि जारी की जाए।

प्रदर्शन के दौरान किसानों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन के बाद मनासा के बालागंज में पटवारी और सर्वे टीम खेतों में पहुंचकर फसल का निरीक्षण किया, जिससे किसानों को थोड़ी राहत मिली।

इस साल जिले में सोयाबीन की फसल पर पीला मोजेक रोग और अतिवृष्टि की दोहरी मार पड़ी है। कई गांवों के किसान बता रहे हैं कि पीला मोजेक फसल को पूरी तरह नष्ट कर चुका है और पौधों में फल नहीं लगे। परिणामस्वरूप, लागत भी निकालना मुश्किल हो गया है और किसान आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं।

साथ ही, कई किसानों को पिछले 5 साल से फसल बीमा की राशि नहीं मिली है। कराड़िया महाराज क्षेत्र के किसान नियमित प्रीमियम भरने के बावजूद बीमा राशि पाने से वंचित हैं, जबकि आसपास के हल्कों में किसानों को भुगतान मिल चुका है। किसानों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि बीमा कंपनियों को तुरंत भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जाएँ।