Movie prime

टैगोर मार्ग पर सजा राखी बाजार, दुकानों पर मिल रही छूट

 

Neemuch News: नीमच शहर के टैगोर मार्ग पर रक्षाबंधन के लिए राखी बाजार सज गया है। पहले नगरपालिका चाहती थी कि बाजार दशहरा मैदान में लगे, इसके लिए आवेदन भी लिए गए थे। लेकिन छोटे दुकानदारों के विरोध के बाद टैगोर मार्ग पर दुकानें लगाने पर सहमति बनी। नपा ने यहां लॉटरी सिस्टम से दुकानों का आवंटन किया। पुराने दुकानदारों ने अपनी पुरानी जगह देने की मांग की थी, जिस कारण बाजार एक सप्ताह देरी से शुरू हो सका।

रक्षाबंधन इस बार 9 अगस्त को है। बाजार में करीब 70 दुकानें सज चुकी हैं। कई दुकानदार बहनों को लुभाने के लिए राखियों पर 50 प्रतिशत तक की छूट दे रहे हैं, जो जन्माष्टमी तक जारी रहेगी। अच्छी बात यह है कि इस बार राखियों के दाम पिछले साल जैसे ही हैं।

नीमच जिला मुख्यालय होने से यहां थोक और खेरची दोनों तरह के व्यापारी बड़ी संख्या में हैं। राखी की तैयारियां दो माह पहले ही शुरू हो जाती हैं। कुछ व्यापारी स्थानीय स्तर पर राखी बनवाते हैं, तो कुछ दिल्ली, गुजरात, इंदौर, मंदसौर जैसे शहरों से राखी मंगवाते हैं।

बाजार में 2 रुपए से लेकर 800 रुपए तक की राखियां मिल रही हैं। इनमें साधारण रेशम की डोर से लेकर फैंसी और डिजाइनर राखियां भी हैं। बच्चों के लिए छोटा भीम, डोरेमोन जैसे कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां हैं। साथ ही काजू-बादाम, मिठाई, पिज्जा, बर्गर जैसी डिजाइन और लाइटिंग वाली राखियां भी बाजार में खूब पसंद की जा रही हैं।