राजपूताना इलेवन ने सर्व समाज एकता क्रिकेट टूर्नामेंट पर जमाया कब्जा, वैष्णव वॉरियर्स उपविजेता
Neemuch News: नीमच के दशहरा मैदान पर आयोजित आठ दिवसीय सर्व समाज एकता क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन रोमांचक मुकाबले के साथ हुआ, जिसमें राजपूताना क्रिकेट इलेवन ने विजेता बनने का गौरव हासिल किया। यह टूर्नामेंट यादव टाइगर्स क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें जिले की विभिन्न सामाजिक इकाइयों से जुड़ी कुल 24 टीमों ने हिस्सा लिया।
फाइनल मुकाबला राजपूताना इलेवन और वैष्णव वॉरियर्स के बीच खेला गया। वैष्णव वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाए। जवाब में राजपूताना इलेवन ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 8 ओवर और 4 गेंदों में 102 रन बनाकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।
हैप्पी बना को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया, जबकि राकेश कटारिया को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला।पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि उमराव सिंह गुर्जर, वसीम कुरैशी, सरवर खान, रणजीत सिंह बबली, प्रदीप सिंह चौहान सहित अन्य विशिष्टजन मौजूद रहे। विजेता टीम को 41 हजार रुपए नकद व शील्ड, जबकि उपविजेता को 21 हजार रुपए और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन धर्मेश बोरीवाल और अजय सोलंकी ने किया तथा आयोजकों की ओर से नितिन यादव और रवि गुर्जर ने आभार व्यक्त किया।