Movie prime

जाट गांव में बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, ग्रामीणों ने खुद निकाला फंसे लोगों को

 

Neemuch News: नीमच जिले के जाट गांव में शुक्रवार को हुई तेज बारिश ने हालात को गंभीर बना दिया। दोपहर के समय तेज बारिश के कारण जाट से घाटी गांव जाने वाली पुलिया जलमग्न हो गई, जिससे आसपास के 5 गांवों के लोग, जिनमें कई स्कूली बच्चे भी शामिल थे, गांव से बाहर एक किलोमीटर दूर फंसे रहे। ग्रामीणों ने अधिकारियों को मदद के लिए कॉल किया, लेकिन जवाब नहीं मिला। अंत में रात को गांववालों ने मिलकर चेन बनाकर रस्सी के सहारे फंसे लोगों को सुरक्षित गांव तक पहुंचाया।

गांव के बाहरी मार्ग पर पीएम सड़क योजना के तहत कुछ समय पहले पुलिया का निर्माण हुआ था, लेकिन पुरानी पुलिया के कारण यह जलमग्न हो गई। शुक्रवार को पुलिया पर करीब 5.5 फीट पानी बह रहा था, जिससे लोग फंस गए थे। नारायणलाल भील, जो चित्तौड़गढ़ अस्पताल में परिजन से मिलने के बाद लौटे थे, पुलिया के पास फंस गए। इसी तरह, शांतिलाल धाकड़ और रतनलाल भील भी गांव के बाहर से लौटने पर पुलिया पर फंस गए। इसके अलावा, कई विद्यार्थी, जो जाट और रतनगढ़ स्कूल में पढ़ाई करते हैं, स्कूल से छुट्टी होने के बाद पुलिया पर फंस गए।

गांव के पास एक और मार्ग था, जो तुमड़िया होते हुए भुक्की माता से जाता था, लेकिन उस पुलिया की दीवार भी बारिश में बह चुकी थी। इस कारण यह रास्ता भी बंद हो गया था, और ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही थी।

ग्रामीणों ने पहले अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया। इसके बाद, उन्होंने मीडिया के माध्यम से अपनी परेशानी बताई, जिसके बाद अधिकारियों को सूचना दी गई। कुछ समय बाद, पानी कम होने पर रात 8 बजे ग्रामीणों ने रस्सी की मदद से लोगों को सुरक्षित गांव तक पहुंचाने के लिए चेन बनाकर रास्ता खोला।

विधायक ओमप्रकाश सकलेचा ने इस मुद्दे पर तुरंत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और अधिकारियों से जल्द से जल्द मदद पहुंचाने के निर्देश दिए। इस घटना ने यह स्पष्ट कर दिया कि गांव में बुनियादी ढांचे की स्थिति बेहद खराब है और प्रशासन को ऐसी आपात स्थितियों के लिए तत्पर रहना चाहिए।