हरियाली अमावस्या पर दो दिनी मेले की तैयारी, मंदिर में लगने लगे झूले
Neemuch News: हरियाली अमावस्या के अवसर पर मल्हारगढ़ और नारायणगढ़ के बीच पहेड़ा मगरा स्थित मंगलेश्वर महादेव मंदिर में दो दिवसीय मेला आयोजित किया जाएगा। मेले की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और मंदिर परिसर में झूले और चकरी लगाई जा रही हैं। इस मेले में आसपास के गांव जैसे नारायणगढ़, मल्हारगढ़, पिपलिया, अकली, विशनियां, अरनिया देव, खेर खेड़ा और पहेड़ा से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं और मेले का आनंद लेते हैं।
मंदिर की स्थापना करीब 400 साल पहले अहिल्याबाई होलकर ने करवाई थी। मंदिर के पीछे एक पुरानी बावड़ी भी थी। वर्तमान में मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य जारी है, जिसे भव्य रूप देने की योजना है। इसके लिए ग्राम पंचायत और मंदिर समिति के सहयोग से मेला आयोजित किया जा रहा है। जीर्णोद्धार समिति जनसहयोग से राशि एकत्र कर मंदिर का निर्माण कार्य आगे बढ़ा रही है।