Movie prime

नीमच में 38 हजार से ज्यादा लोगों की ई-केवाइसी बाकी, सितंबर में राशन पर संकट

 

Neemuch News: नीमच जिले में राशन लेने वाले 5.86 लाख से ज्यादा लोगों में से अब तक 93 फीसदी की ई-केवाइसी पूरी हो चुकी है। हालांकि अब भी 38,703 लोगों की ई-केवाइसी बाकी है। यदि तय समय में यह प्रक्रिया पूरी नहीं हुई, तो इन लोगों को सितंबर में राशन मिलने में दिक्कत आ सकती है। फिलहाल शासन की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि बिना ई-केवाइसी वालों को राशन मिलेगा या नहीं।

पहले ई-केवाइसी की आखिरी तारीख 30 जून थी, लेकिन अब इसे 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। जिले की 313 राशन दुकानों पर 1.47 लाख परिवारों के 5.86 लाख से अधिक नाम दर्ज हैं। इनमें से 5.47 लाख लोगों की ई-केवाइसी हो चुकी है। खाद्य विभाग के अनुसार, 10,872 बच्चे 5 साल से कम उम्र के हैं, जिनकी ई-केवाइसी संभव नहीं है। वहीं, कुछ लोग पात्र होने के बावजूद तकनीकी कारणों से ई-केवाइसी नहीं करवा पाए हैं।

साथ ही, 10,839 नए नाम जोड़े जाने और 1,128 नाम हटाए जाने की प्रक्रिया पोर्टल पर दर्ज की गई है। यदि 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों और तकनीकी समस्याओं से जूझ रहे लोगों को छोड़ दें, तो केवल 3-4% लाभार्थियों की ई-केवाइसी बची है।

प्रदेश में स्मार्ट पीडीएस (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) को मजबूत करने के लिए सभी लाभार्थियों की ई-केवाइसी अनिवार्य की गई है। सरकार ने जून, जुलाई और अगस्त के राशन को पहले ही जून में एडवांस में जारी कर दिया था। अब 4 अगस्त को नया आदेश जारी कर सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे 31 अगस्त तक शेष ई-केवाइसी का कार्य पूरा करें।

सितंबर में राशन मिलेगा या नहीं, इसका निर्णय शासन स्तर से लिया जाएगा। जिले के खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी आरएन दिवाकर ने बताया कि शेष काम तेजी से पूरा किया जा रहा है और समय पर कार्य पूर्ण करने का प्रयास जारी है।