Neemuch News: बालाजी मंदिर के पास उपजे विवाद में अब सर्व हिंदू समाज ने भी सौंपा ज्ञापन
Neemuch News: नीमच जिले में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान तनाव हो गया था। इसे लेकर शनिवार को सर्व हिंदू समाज ने एसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। बताया कि जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने बिना अनुमति अलग रास्ते अपनाए। मामला बगीचा नंबर 13 स्थित बालाजी मंदिर के पास का है।
स्थानीय निवासी गौतम बैरागी के अनुसार कुछ बच्चों ने मंदिर के सामने भड़काऊ नारे लगाए। विरोध करने पर उन्हें और उनके परिवार को धमकियां दी गईं। स्थानीय लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने 2 जवान मौके पर तैनात किए।
आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में भी कुछ लोगों ने वाहनों पर सवार होकर गौतम बैरागी को धमकियां दीं। इसका वीडियो फुटेज भी प्रशासन को सौंपा है। घटना के बाद रात में बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंचे। गौतम बैरागी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। हिंदू समाज का कहना है कि गौतम बैरागी घटना के समय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वीडियो बना रहे थे। सर्व हिंदू समाज ने पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। साथ ही बालाजी मंदिर के पास रहने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधियों की जांच का भी आग्रह किया।