Movie prime

बच्चों को खतरे में डालने वाली लापरवाही, पुलिया पार करती बस पकड़ी गई

 

Neemuch News: नीमच जिले की सिंगोली तहसील में बड़ा लापरवाही का मामला सामने आया। भारी बारिश के बाद पुलिया पर तेज बहाव का पानी चल रहा था। इसके बावजूद एक निजी स्कूल बस चालक ने 15 से अधिक बच्चों को लेकर पुलिया पार कर ली। यह घटना सामने आने पर प्रशासन तुरंत हरकत में आया।

कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरटीओ को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जांच में पाया गया कि बस चालक सुरक्षा मानकों को नजरअंदाज करते हुए बच्चों को लेकर पुलिया से गुजरा। पुलिया पर मरम्मत कार्य के लिए अवरोधक भी लगाए गए थे, जिन्हें अनदेखा कर बस पार की गई। यह नियमों का सीधा उल्लंघन था।

परिवहन विभाग ने कार्रवाई करते हुए स्कूल बस का पंजीयन रद्द कर दिया और चालक का ड्राइविंग लाइसेंस भी निलंबित कर दिया। इसके अलावा वाहन को जब्त कर सिंगोली थाना परिसर में खड़ा कराया गया। आरटीओ ने विद्यालय प्रबंधन को चेतावनी दी है कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोहराई गई तो और सख्त कदम उठाए जाएंगे।

कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को भी निर्देश दिए हैं कि विद्यालय प्रबंधन पर आवश्यक कार्रवाई की जाए। प्रशासन का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में तुरंत सख्त कार्रवाई की जाएगी।