Movie prime

Neemuch News: नीमच में 22 और 23 अगस्त को होगी मूसलाधार बारिश, भारी बारिश से जिले में इस साल का कोटा हुआ पूरा

 

Neemuch News: नीमच जिले में मौसम विभाग में 22 और 23 अगस्त को मूसलाधार बारिश का अनुमान लगाया है। 20 दिन बाद तेज बारिश ने जिले का औसत कोटा पूरा कर दिया है। गुरुवार दोपहर 3.20 बजे अचानक तेज बौछारों के साथ बारिश शुरू हुई जो शाम साढ़े 5 बजे तक कभी तेज बारिश तो कभी रिमझिम जारी रही। दूसरी तरफ मौसम विभाग के अनुसार स्ट्रांग सिस्टम बरकरार और शुक्रवार को भी तेज बारिश का अलर्ट है।

जिले में 31 जुलाई तक अच्छी बारिश का दौर जारी था। 1 अगस्त की सुबह 8 बजे तक 28.50 इंच बारिश हो चुकी थी। इसके बाद बारिश का दौर थम-सा गया और 13 अगस्त की रात से फिर शुरू हुआ। हालांकि यह खंड-खंड में रिमझिम व तेज बौछारों तक सीमित रहा। 21 अगस्त सुबह 8 बजे तक औसत बारिश 32 इंच के मुकाबले आंकड़ा 31.05 इंच तक पहुंच गया। गुरुवार सुबह बूंदाबांदी हुई। इस बीच काले घने बादलों ने डेरा डालना शुरू किया। दोपहर 3 बजे बाद ही तेज बारिश हुई। 2 घंटे में 1 इंच से ज्यादा बारिश होने से दिन ढलने के पहले ही 32 इंच का औसत कोटा पूरा हो गया। पिछले साल इस समय तक 25.60 इंच ही बारिश हो पाई थी। जिले में गुरुवार को हुई तेज बारिश से राहत मिली है, तापमान भी 2.5 डिग्री लुढ़का है। 20 अगस्त को अधिकतम पारा 30.7 डिग्री था जो गुरुवार को 28.2 डिग्री दर्ज हुआ। वहीं हवाएं चलने से लोगों को गर्मी व उमस से भी राहत मिली है।

लो प्रेशर एरिया एक्टिव, 22-23 अगस्त को मूसलाधार बरसात के आसार

भोपाल मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह के अनुसार अभी प्रदेश से एक मानसून टर्फ गुजर रही है। इस वजह से नीमच मंदसौर सहित आसपास अच्छी बारिश हो रही है। दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन, दो टर्फ और एक लो प्रेशर एरिया भी एक्टिव है। 22-23 अगस्त को सिस्टम ज्यादा स्ट्रांग रहेगा और तेज बारिश होने की संभावना है।

किसान फसलों की सतत निगरानी रखें और खेतों में जलभराव की स्थिति न बनने दें

कृषि विज्ञान केंद्र नीमच के प्रधान व वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. सीपी पचौरी ने बताया गुरुवार को अंचल में अच्छी बारिश हुई है। यह फसलों के लिए लाभदायक है, सूखने व कीटव्याधि लगने से राहत मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार तेज बारिश का अलर्ट है, ऐसे में किसान फसलों की सतत निगरानी रखें और खेतों में जलभराव की स्थिति होने पर निकासी के इंतजाम करें।