Neemuch News: नीमच जिले में 3 करोड़ की लागत से 7 मीटर चौड़ा बनेगा सीसी रोड, 6 साल बाद वर्कऑर्डर हुआ जारी
Neemuch News: नीमच जिले में 6 साल से गड्डों में तब्दील हो चुके गरोठ-बलिया रेलवे फाटक से गरोठ स्टेशन तक जाने वाले रास्ते की तस्वीर अब बदलने जा रही है। करीब 2 किमी लंबे और 7 मीटर चौड़े इस मार्ग को सीसी रोड में तब्दील करने के लिए 3 करोड़ रुपए का वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया है। जल्द ही निर्माण शुरू होगा। 6 साल पहले पीडब्ल्यूडी ने इस मार्ग को डामर से बनाया था। घटिया निर्माण के कारण सड़क 15 दिन में ही उखड़ गई। तब से यह सड़क लोगों के लिए मुसीबत बन रही है।
15 गांव को जोड़ता है यह मार्ग
यह मार्ग न सिर्फ गरोठ स्टेशन तक पहुंचने का मुख्य रास्ता नहीं है बल्कि हनुमंतिया, ढाबला गुर्जर, पिपलिया मोहम्मद, दसोरिया, बर्डिया अमरा और फूलखेड़ा सहित 15 गांवों को जोड़ता है। रोजाना 500 से 800 यात्री इसी मार्ग से स्टेशन पहुंचते हैं। खराब सड़क के कारण 15 मिनट की दूरी तय करने में 40 मिनट लगते हैं। गर्भवती महिलाओं और बीमारों को स्टेशन तक ले जाना सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई थी।
वर्कआर्डर जारी होने के बाद उम्मीद जगी
ग्रामीणों ने कई बार शिकायते की लेकिन हर बार आश्वासन ही मिला। यहां तक कि रेलवे जबलपुर जोन के तत्कालीन जीएम सुधीर गुप्ता ने भी निरीक्षण के दौरान जनप्रतिनिधियों से व्यंग्य में कहा था कि प्लेटफार्म एक्सेस की मांग बाद में कर लेना, पहले स्टेशन तक की सड़क तो बनवा लो। अब वर्क ऑर्डर जारी होने के बाद उम्मीद जगी है कि वर्षों से गड्डों से जूझ रहे इस मार्ग पर जल्द ही राहत मिलेगी।