Movie prime

Neemuch News: नीमच में 12 खस्ताहाल स्कूल भवन होंगे डिस्मेंटल, कलेक्टर ने जारी की अनुमति

 

Neemuch News: राजस्थान के झालावाड़ जिले में खस्ताहाल सरकारी स्कूल बिल्डिंग गिरने से 7 बच्चों की मौत हो गई थी। इसके बाद कलेक्टर ने मनासा क्षेत्र में 12 अनुपयोगी स्कूल भवन को डिस्मेंटल करने की अनुमति जारी की।

एसडीएम पवन बारिया ने जर्जर और खस्ताहाल हो चुके हैं 76 भवनों की सूची कलेक्टर को भेजी थी। अब जल्द ही जर्जर भवनों को डिस्मेंटल की कार्रवाई पीडब्ल्यूडी और स्थानीय निकाय द्वारा की जाएगी। इनको लेकर जिपं सदस्य प्रतिनिधि आर. सागर कछावा ने रामपुरा क्षेत्र का निरीक्षण कर प्रशासन को ऐसे स्कूल भवन डिस्मेंटल करने के लिए पत्र लिखा था। इस पर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए अनुमति जारी की है।

इनमें मावि सालरमाला, प्रावि ढोढर का किचन शेड, प्रावि नई ननौरा का अतिरिक्त कक्ष, प्रावि फोफलिया अतिरिक्त कक्ष एवं शौचालय, मावि फोफलिया का शौचालय एवं किचन शेड, मावि कड़ीखुर्द का भवन एवं किचन शेड, मावि पिपलियारावजी के दो कक्ष एवं किचनशेड, मावि दूधलई का किचनशेड, प्रावि बत्तीसड़ा का पुराना भवन, मावि भाटखेड़ीखुर्द का किचनशेड, एक कमरा और शौचालय एवं मावि दूधीखेड़ा का भवन एवं किचनशेड गिराया जाएगा।

जिपं सदस्य प्रतिनिधि कछावा ने कहा कि प्रशासन का निर्णय अच्छा है। जहां भवन क्षतिग्रस्त हो चुके हैं और बैठने की अन्य व्यवस्था नहीं है वहां प्रशासन क्या नए भवन की व्यवस्था करेगा। इसको लेकर कलेक्टर ऐसे स्कूल चिन्हित कर वहां वैकल्पिक भवनों की व्यवस्था करें। एसडीएम बारिया ने बताया कि पहले चरण में कलेक्टर द्वारा जो अनुपयोगी भवन थे, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर डिस्मेंटल करने की अनुमति जारी की गई है। इसके अलावा अन्य भवनों को लेकर भी जांच-पड़ताल जारी रहेगी।