एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन की तैयारी में जुटा नीमच जिला अस्पताल, स्टाफ की कमी बनी चुनौती
Neemuch News: नीमच जिला अस्पताल पहली बार राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) सर्टिफिकेशन की तैयारी में जुटा है। भारत सरकार द्वारा शुरू की गई इस व्यवस्था में अस्पतालों का मूल्यांकन 8 अलग-अलग बिंदुओं पर होता है, जिससे मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सके। इसके लिए दिल्ली से टीम 4 से 6 अगस्त तक अस्पताल का निरीक्षण करेगी।
एनक्यूएएस सर्टिफिकेट पाने के लिए अस्पताल के 16 विभागों को 70% से अधिक अंक लाने होंगे। हर विभाग के लिए 150 से 200 प्रश्नों की चेकलिस्ट होती है। मूल्यांकन की शुरुआत एक्सीडेंट इमरजेंसी विभाग से होगी, फिर ओपीडी, लेबर रूम, मेटरनिटी वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, एसएनसीयू, और अन्य विभागों का निरीक्षण किया जाएगा।
हालांकि अस्पताल में डॉक्टरों और स्टाफ की भारी कमी है। हड्डी, ईएनटी और दंत रोग विभाग में एक भी विशेषज्ञ नहीं है। शल्य चिकित्सा विशेषज्ञों के दोनों पद खाली हैं। बच्चों और महिलाओं के इलाज के लिए भी पर्याप्त डॉक्टर नहीं हैं। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की मदद से फिलहाल कुछ सेवाएं चलाई जा रही हैं।
मूल्यांकन में साफ-सफाई, डॉक्टर-नर्स की उपलब्धता, सीसीटीवी कैमरे, वेंटिलेशन, इंफेक्शन कंट्रोल और ऑपरेशन थियेटर की व्यवस्था जैसे बिंदुओं पर जांच की जाएगी।
नोडल अधिकारी डॉ. निरूपा झा ने कहा कि स्टाफ की कमी जरूर है, लेकिन उपलब्ध संसाधनों में बेहतर सेवा देने की कोशिश हो रही है। लगातार बैठकें हो रही हैं ताकि निरीक्षण के दौरान किसी तरह की परेशानी न आए।