Movie prime

नीमच में सीएम राइज स्कूल के लिए फिर अटका जमीन आवंटन, ग्वालटोली रोड की 10 एकड़ जमीन पर कब्जाधारियों का विरोध

 

Neemuch News: नीमच में सीएम राइज स्कूल के लिए अब तक जमीन आवंटन नहीं हो पाया है। बीते चार सालों में पांच बार अलग-अलग जगहों पर स्कूल के लिए जमीन तय की गई, लेकिन हर बार किसी न किसी कारण से मामला अटक गया। इस बार नगर पालिका ने ग्वालटोली रोड पर पुराने ईंट भट्ठा क्षेत्र में पाटीदार छात्रावास के पास 10 एकड़ जमीन चिन्हित की है। यह प्रस्ताव परिषद से पास कर डेढ़ महीने पहले भोपाल भेजा गया था, लेकिन अब तक मंजूरी नहीं मिली।

इस जमीन पर पहले ईंट भट्ठे चलते थे, जिन्हें शहर से बाहर किया गया। अब भी कुछ कब्जे बरकरार हैं और वहीं लोग स्कूल भवन के लिए जमीन देने का विरोध कर रहे हैं। इससे एक बार फिर स्कूल निर्माण पर संकट है।

इससे पहले नीमच कैंट की कन्या उमावि को सीएम राइज स्कूल चुना गया था, लेकिन जगह की कमी के कारण भवन निर्माण की अनुमति नहीं मिली। हवाई पट्टी, खेल मैदान और मेडिकल कॉलेज के सामने की जमीन भी विचार में आई, लेकिन हर बार अड़चनें आईं।मनासा, जावद और सिंगोली में सीएम राइज स्कूल के भवन तैयार हो चुके हैं या अंतिम चरण में हैं, लेकिन जिला मुख्यालय नीमच में अब भी स्कूल की शुरुआत अधर में है। शिक्षा विभाग ने कहा है कि शासन से मंजूरी मिलते ही आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।