Movie prime

Neemuch News: शहर सहित जिले में दोपहर में तेज बारिश, अब तक 46.35 इंच दर्ज यह आंकड़ा औसत बारिश का डेढ़ गुना

 

Neemuch Weather Update: नीमच शहर सहित जिले में इस साल अब तक औसत से डेढ़ गुना अधिक बारिश हो चुकी है। शनिवार को शहर में सुबह मौसम साफ रहा। तेज धूप निकली लेकिन दोपहर होते-होते काले घने बादल छाने लगे। इसके बाद शहर सहित अंचल में तेज बारिश हुई। नीमच व बायपास क्षेत्र में एक से डेढ़ घंटा पानी गिरा। इसके साथ जिले में अब तक 46.35 इंच बारिश हो चुकी है। अक्टूबर में बारिश के चलते खेतों में कटी फसलें खराब हो रही हैं। उनमें वापस नमी आने से अंकुरित होने लगी हैं। मौसम विभाग के अनुसार जिले में तीन दिन यही स्थिति रहने का अनुमान
है। 6 अक्टूबर के बाद असर कम होगा।

शहर सहित अंचल में शनिवार दोपहर 2.30 बजे कहीं रिमझिम तो कहीं तेज बारिश हुई। बायपास पर इतनी तेज बारिश हुई कि वाहन चालकों को 70 मीटर दूर भी साफ नहीं दिख रहा था। कई वाहन चालकों ने रुकना ही ठीक समझा। शाम को 6 बजे वापस रिमझिम बारिश का दौर प्रारंभ हुआ जो करीब 7.30 बजे तक जारी रहह्याजिले में औसत बारिश का आंकड़ा 31.9 इंच है। शनिवार सुबह तक 46.36 इंच हो चुकी है। दोपहर में एक इंच से अधिक बारिश हुई। मौसम विभाग भोपाल के अनुसार सिस्टम के चलते जिले में आने वाले तीन से चार दिन इसी तरह खंड बारिश की संभावना है।