जिले में गर्मी ने दिया झटका, अगले सप्ताह हो सकती है तेज बारिश
Neemuch News: नीमच और आसपास के क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से तेज धूप के कारण तापमान लगातार बढ़ रहा है। शनिवार को पारा 30 डिग्री से ऊपर जाकर 30.8 डिग्री पर पहुंचा, जबकि रविवार को अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री दर्ज किया गया। यह सितंबर माह में सामान्य तापमान से कहीं अधिक है, क्योंकि इस समय पारा आमतौर पर 27 डिग्री के आसपास रहता है।
धूप के तेवर तेज होने के साथ ही आसमान में बादल छाए रहे। हालांकि शाम के समय चल रही हवाओं ने गर्मी और उमस में थोड़ी राहत दी। मौसम में यह बदलाव उन लोगों के लिए चुनौती बन गया है, जो बारिश के बाद खुले मौसम में दिन भर कार्यरत रहते हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, नीमच जिले में पिछले कुछ दिनों से तेज बारिश का दौर थमा हुआ है। बारिश के बाद अब तेज धूप और उमस ने लोगों को परेशान किया है। सितंबर के पहले सप्ताह में तापमान लगातार बढ़ता गया और 10 सितंबर को यह 29 डिग्री तक पहुंचा। 14 और 15 सितंबर को तापमान 31 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया, जबकि रात का न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री रहा।
विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगले 1–2 दिन इसी तरह का मौसम बना रहेगा। इसके बाद राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश की संभावना है, जिसमें नीमच भी शामिल है। किसान और आम नागरिक दोनों को आगामी बदलावों के लिए तैयार रहना होगा।
कृषि क्षेत्र में भी यह मौसम महत्वपूर्ण है। बारिश के थमने और धूप निकलने के बाद अधिकांश खेतों से अतिरिक्त पानी निकल चुका है। निचले इलाकों में कुछ नमी अभी भी बनी हुई है। विशेषज्ञों ने किसानों को सलाह दी है कि वे फसल की निरंतर निगरानी करें और आवश्यक होने पर ही कीटनाशक का छिड़काव करें। खासकर सोयाबीन जैसी फसलों पर मौसम का असर ज्यादा पड़ रहा है, इसलिए सतर्क रहना जरूरी है।
इस समय मौसम में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। दिन में तेज धूप और रात में हल्की ठंडक का अनुभव होता है। अगले सप्ताह की बारिश इस तापमान को कुछ हद तक सामान्य करने में मदद कर सकती है।