नीमच में फर्म पर जीएसटी जांच, प्रारंभिक मिलान में 9 लाख की कर चोरी सामने
Neemuch News: नीमच के तिलक मार्ग स्थित प्रतिष्ठित फर्म धूलचंद परसराम गर्ग एंड संस (पंसारी की दुकान) पर राज्य जीएसटी की कार्रवाई जारी रही। प्रारंभिक जांच में लगभग 9 लाख रुपए की कर चोरी पकड़ाई गई है। हालांकि यह राशि और बढ़ने की संभावना है, क्योंकि अभी कई खरीद और स्टॉक का मिलान बाकी है। जांच गुरुवार दोपहर तक जारी रहेगी, उसके बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
राज्य जीएसटी की चार टीमों ने दुकान, घर और दो गोदामों में दस्तावेज और स्टॉक की जांच शुरू की। बिल-बिल्टी सहित खरीद-फरोख्त के सभी कच्चे और पक्के दस्तावेज जब्त किए गए। टीम ने स्टॉक का मिलान करते हुए सूची तैयार की। ड्राई फ्रूट्स और किराना आइटमों की संख्या अधिक होने के कारण जांच में समय लग रहा है।
फर्म संचालक भी दस्तावेज टीम के सामने पेश कर रहे हैं। इससे कर चोरी और पेनल्टी की अंतिम राशि तय करने में समय लग रहा है। सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक जांच में सामने आई राशि 9 लाख रुपए है, जिसे आगे बढ़कर अंतिम पेनल्टी में जोड़ा जाएगा।
दो दिन की कार्रवाई में अधिकारी दुकान और दोनों गोदाम पर लगातार काम कर रहे हैं। बुधवार को रात तक दस्तावेज और स्टॉक मिलान का काम पूरा हुआ और सभी अधिकारियों ने नीमच स्थित राज्य जीएसटी कार्यालय में रिपोर्ट तैयार की। गुरुवार सुबह फिर जांच शुरू होगी और दोपहर तक यह पूरी हो जाएगी। इसके बाद कर चोरी और पेनल्टी राशि जमा कराने की प्रक्रिया शुरू होगी।
इस जांच के तहत अधिकारियों ने फर्म की खरीद-फरोख्त, स्टॉक की स्थिति और वित्तीय दस्तावेजों का पूरा मिलान किया। प्रारंभिक मिलान में सामने आई राशि की पुष्टि होने के बाद ही फर्म पर कुल पेनल्टी और कर दायित्व का निर्धारण होगा।