Movie prime

ग्रीन-को कंपनी के प्रोजेक्ट पर दर्दनाक हादसा, मजदूरों पर बस चढ़ी

 

Neemuch News: नीमच जिले के रामपुरा क्षेत्र के खिमला गांव में ग्रीन-को पावर प्रोजेक्ट पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। प्रोजेक्ट परिसर में काम कर रही मजदूरों की बाइक पर बस ने टक्कर मार दी, जिसमें एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। गंभीर घायल मजदूर को उदयपुर रेफर किया गया।

हादसे के समय बस नंबर एमपी 09 एफए 4021 प्रोजेक्ट परिसर में आने-जाने के लिए इस्तेमाल हो रही थी। बाइक पर सवार लच्छूराम (32) पर बस का पहिया चल गया और उनकी तुरंत मौत हो गई। अन्य दो मजदूर, गोविंद और अनिल, घायल हुए। गोविंद की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें उदयपुर ले जाया गया, जबकि अनिल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

घटना के बाद कर्मचारियों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोग प्रोजेक्ट परिसर में तोड़फोड़ करने के साथ बस को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद नीमच-झालावाड़ हाईवे पर अमरपुरा के पास चक्काजाम कर दिया गया, जिससे लगभग 8 घंटे तक यातायात बंद रहा। अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच बातचीत के बाद मृतक की पत्नी को 45 लाख रुपए और घायल गोविंद के इलाज का खर्च कंपनी ने उठाने का आश्वासन दिया।

ग्रामीणों और मजदूरों का कहना है कि ग्रीन-को कंपनी के वाहन पुराने और अनफिट हैं। हादसे वाली बस भी 13 साल पुरानी थी और फिटनेस नहीं थी। इसके बावजूद इसे कर्मचारियों को लाने-जाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। मजदूरों का आरोप है कि कंपनी में सुरक्षा और नियमों की अनदेखी होती रही है।

यह कोई पहला हादसा नहीं है। पिछले साल भी कंपनी के प्रोजेक्ट में मजदूरों की मौत हो चुकी है, और कई बार कर्मचारियों ने जमीन के उचित मूल्य और सुरक्षा के लिए प्रदर्शन किया है। मजदूरों का कहना है कि कंपनी हादसों के बाद जिम्मेदारी नहीं लेती, जिससे परिवार और बच्चे प्रभावित होते हैं।

पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और कहा है कि जल्द उचित कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन और कंपनी के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि भविष्य में वाहन और सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखा जाएगा।