फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत, पहले मुकाबले में स्पोर्ट्स क्लब की जीत
Neemuch News: स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में दशहरा मैदान पर फुटबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। यह आयोजन नगरपालिका परिषद और जिला फुटबॉल संघ के सहयोग से किया जा रहा है। शनिवार को पहला मैच रॉयल फुटबॉल क्लब और स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला गया, जिसमें स्पोर्ट्स क्लब ने 1-0 से जीत दर्ज कर अगले दौर में जगह बना ली।
प्रतियोगिता का उद्घाटन दोपहर में हुआ। इस अवसर पर पार्षद रामचन्द्र धनगर, दुर्गाशंकर, हरगोविन्द दीवान, रूपेंद्र लोक्स और आलोक सोनी सहित कई अतिथि मौजूद रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों को अनुशासन और एकता के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया।
निर्णायक की भूमिका विजेंद्रसिंह बैस, राजेश भाई, पृथ्वीसिंह सोलंकी और सत्तार खान ने निभाई। संचालन डीएफए सचिव प्रमोद शर्मा और राजेश पप्पू मंगल ने किया। कार्यक्रम में नपा कार्यालय अधीक्षक कन्हैयालाल शर्मा, डीएफए अध्यक्ष रमेश थापा, पूर्व सचिव विनोद शर्मा और वरिष्ठ खिलाड़ी सरफराज हुसैन समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।