Movie prime

किसानों ने सितंबर के पहले सप्ताह में नई अफीम नीति और 7 अन्य प्रमुख मांगों को रखा

 

Neemuch News: गुरुवार को नारकोटिक्स ब्यूरो कार्यालय में अफीम सलाहकार समिति की बैठक हुई, जिसमें सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक, किसान नेता, किसानों के प्रतिनिधि और नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य किसानों की समस्याओं और सुझावों को केंद्र सरकार तक पहुंचाना था।

किसानों ने नई अफीम नीति पर कई अहम मांगें रखीं। इनमें सितंबर के पहले सप्ताह में नई अफीम नीति की घोषणा, 1990 से बंद पड़े पट्टों को फिर से बहाल करना, अफीम की कीमतों में वृद्धि, सीपीएस पद्धति को समाप्त करना, लुईनी-चिरनी के लिए पट्टे देना, 15 आरी के पट्टे प्रदान करना और डोडाचूरा की खरीद पर स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करने की मांग शामिल थी।

सांसद सुधीर गुप्ता ने बताया कि बैठक में नारकोटिक्स कमिश्नर और विभागीय अधिकारी किसानों से सीधे संवाद करते हैं। इन चर्चाओं के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार की जाती है, जिसे ग्रीन बुक के माध्यम से भारत सरकार को भेजा जाता है। इसके बाद इस रिपोर्ट के आधार पर नई नीति बनाई जाती है।