Movie prime

ईगल क्लब ने पहला मैच जीता, दूसरा टाईब्रेकर में नीमच ब्रदर्स के नाम

 

Neemuch News: नीमच में नगरपालिका और जिला फुटबॉल संघ के सहयोग से दशहरा मैदान पर स्वतंत्रता दिवस फुटबॉल स्पर्धा चल रही है। मंगलवार को स्पर्धा के चौथे दिन दो मुकाबले खेले गए। पहला मैच ईगल फुटबॉल क्लब और चर्चिल क्लब के बीच हुआ, जिसमें ईगल क्लब ने 2-1 से जीत दर्ज की। ईगल के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाते हुए दो गोल किए, जबकि चर्चिल क्लब एक ही गोल कर सका।

दूसरा मैच नीमच ब्रदर्स और राज फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। निर्धारित समय तक स्कोर 1-1 की बराबरी पर रहा, जिसके बाद फैसला टाईब्रेकर से हुआ। टाईब्रेकर में नीमच ब्रदर्स ने मुकाबला जीतकर अगले दौर में जगह बनाई।

मैच से पहले अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। निर्णायक के रूप में राजेश निर्वाण, मोहम्मद फरीद, विजेंद्र बैस, सत्तार खान, मोहम्मद रफीक, अब्दुल हमीद और करीम भाई की सेवाएं रहीं।

सोमवार को हुए एक अन्य मैच में स्पोर्ट्स फुटबॉल क्लब और सिटी यूनियन क्लब आमने-सामने थे। अंतिम मिनटों में दर्शकों ने मैदान में घुसकर सिटी यूनियन के खिलाड़ियों से मारपीट की, जिसके बाद स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ी भी शामिल हो गए। यह मैच बीच में ही रोकना पड़ा।

अनुशासन समिति ने मंगलवार को बैठक कर इस घटना पर निर्णय लिया। डीएफए सचिव शंकर रामवानी ने बताया कि स्पोर्ट्स क्लब को इस टूर्नामेंट समेत 6 प्रतियोगिताओं से प्रतिबंधित कर दिया गया है। वहीं, नीमच ब्रदर्स के दो खिलाड़ी वाजिद नागौरी और मोहम्मद जुनैद नागौरी ने भी दर्शक बनकर मैदान में जाकर मारपीट की, इसलिए उन्हें भी 6 टूर्नामेंट में खेलने से प्रतिबंधित कर दिया गया है।