Movie prime

मनासा में दशहरा उत्सव और 7 दिवसीय मेले की धूम

 

Neemuch News: मनासा नगर परिषद द्वारा इस वर्ष दशहरा उत्सव के साथ सात दिवसीय मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए नगर परिषद में टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। दशहरा मैदान में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले-चकरी और अन्य आकर्षण तैयार किए जा रहे हैं।

मेले की शुरुआत 2 अक्टूबर को रावण दहन और सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ से होगी। पहले दिन सांस्कृतिक मंच पर स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन संध्या प्रस्तुत की जाएगी। 3 अक्टूबर को स्थानीय स्कूलों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

4 अक्टूबर को लॉफ्टर शो का आयोजन होगा, जबकि 5 अक्टूबर को भजन गायक गोकुल शर्मा की भजन संध्या होगी। 6 अक्टूबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। मेले का मुख्य आकर्षण 7 अक्टूबर को टीवी शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” के अभिनेता कुश शाह की प्रस्तुति और स्टार नाइट रहेगा।

मेले का समापन 8 अक्टूबर को आदर्श रामलीला मंडली द्वारा राम दरबार के साथ किया जाएगा। नगर परिषद अध्यक्ष ने बताया कि सभी व्यवस्थाएं पूरी की जा रही हैं और जनता सुरक्षित व मनोरंजक माहौल का आनंद ले सकेगी।