नीमच में खुले पड़े डीपी बॉक्स, बढ़ा हादसे का खतरा
Neemuch News: नीमच शहर में कई विद्युत डीपी बॉक्स खुले पड़े हैं, जिससे सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो गया है। पुराने बॉक्स हटाकर नई व्यवस्था की गई थी ताकि दरवाजे बंद रहें और हादसे की संभावना न हो, लेकिन कई इलाकों में हालात अभी भी चिंताजनक हैं। कई बॉक्सों के दरवाजे गायब हैं, कुछ में तार लटक रहे हैं और जमीन तक पहुंच रहे हैं। बारिश के मौसम में इनके आसपास झाड़ियां उग गई हैं और पानी जमा हो रहा है, जिससे जोखिम और बढ़ गया है।
विशेषकर स्कीम नंबर-36 ए, आनंद विहार-भोलियावास रोड, जैन भवन रोड और नीमच सिटी रोड के कई बॉक्स इस स्थिति में हैं। पास में स्कूल, छात्रावास, होटल और दुकानें हैं, जहां बच्चों और लोगों की आवाजाही रहती है।
कर्मचारी कई बार लॉक लगाने में असमर्थ होते हैं या चाबी भूल जाते हैं। कुछ स्थानों पर लॉक खराब होने के कारण दरवाजे तार से बांध दिए जाते हैं या खुले ही छोड़ दिए जाते हैं। बिजली कंपनी ने टैगोर मार्ग, सीआरपीएफ रोड सहित कई जगहों पर सुधार किया है, लेकिन बघाना, स्टेशन रोड, एकता कॉलोनी, आंबेडकर कॉलोनी, इंदिरा नगर जैसी जगहों में अभी भी कई बॉक्स खुले पड़े हैं।
कार्यपालन यंत्री ने बताया कि खुले या टूटे बॉक्सों पर नियमित निरीक्षण और कार्रवाई की जा रही है। जहां जरूरत होगी, नया दरवाजा लगाया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नागरिकों की सुरक्षा उनके लिए सर्वोपरि है और इस दिशा में लगातार कदम उठाए जा रहे हैं।